Definition, Role And Function Of Research अनुसंधान की परिभाषा, भूमिका और कार्य

0

 What is The Definition Research ?

शोध की क्या परिभाषा है ? 


Research is something which is related to our daily life. We used to do research for various purpose. e.g. in simple terms we used to do research for shopping where we can do shop with best discount. There are so many options available and we used to choose one this happen only on the basis of research. When the same thing is done with scientific approach and in organised way, then this take the shape of research. So defining research, we can say that it is an scientific investigation of any problem. It is to validate something with scientific method or with the help of research, we can also refute something. Research is also done to find out the solution of any problem. The purpose of the research is to find out ease in the life. When systematically finding out answer to any question which is related to the common people then this is called research. The research is guided by time and space. Research can be performed on the individual basis or we can form a group for it. There are the various way the research is perform. It can be done in professional manner or it can be done in academic way. In short research is very interesting and we used to perform it in the life knowingly or unknowingly but when it is done in scientific way with proper documentation and steps then it is called research. 


शोध एक ऐसी चीज़ है जो हम गाहे-बगाहे रूप से करते हैं। अगर हमें यह तय करना है कि हमें सबसे सस्ता कपड़ा कहाँ मिलेगा तो इसके लिए भी हम शोध के ज़रिए ही तय करेंगे कि कहाँ जाकर हमें ख़रीदारी करनी है। शोध हमें समस्याओं का हल खोजने में मदद करता है। शोध से हम किसी रहस्य का पता लगाते हैं जो मनुष्य के लिए चुनौती बना हुआ होता है। शोध एक वैज्ञानिक पद्धति है जो की चरणबद्ध तरीक़े से किया जाता है। शोध किसी समस्या का समाधान तलाशना है। अगर उदाहरणों से इसे समझे तो करोना जैसे महामारी का टीका शोध के द्वारा ही ईजाद किया गया। जब किसी खोज को हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करते हैं और उसका सही से दस्तावेजीकरण करते हैं और उसमें चरणबद्ध तरीक़े से आगे बढ़ते हैं तो वह शोध का होता है। इस शोध के कई आयाम हो सकते हैं। हो सकता है कि शोध किसी ख़ास समस्या को ध्यान में रखकर किया जा रहा हो। या फिर शोध करने का बिलकुल नया यानी किसी नए वस्तु का ईजाद करना हो। शोध तमाम आविष्कारों की जान है। इसके बिना किसी भी आविष्कार की कल्पना नहीं की जा सकती। जितने भी वैज्ञानिक उन्नति हुई है उनके चरण में कहीं कहीं शोध ही रहे हैं। अगर सीधे और सरल शब्दों में शोध को परिभाषित करें तो शोध वह वैज्ञानिक पद्धति है जो चरणबद्ध तरीक़े से आगे बढ़ती है और किसी समस्याओं का हल खोज कर लाती है। यह करण और कारण  के बीच में कड़ियाँ स्थापित करती है। जो शोध होता है उसके बारे में पूरी तरह से दस्तावेज़ भी तैयार करती है। उस रास्ते पर चल कर कोई भी उस परिणाम तक पहुँच सकता है। 









What is the role of research?

शोध की क्या भूमिका है?


Role of research in the field of knowledge is outstanding. In simple and another word, we can say that what role the research used to play for development of knowledge and wisdom. When we start answering this question, then there are so much things to explain that we have to focus on few only. It is not possible to give details of each and every role that research used to play in our life. In simple way, the role of research can be demonstrated as what ever the gadget you are surrounded with e.g mobile, TV, fan, fridge, AC, medicine, each and every thing is product of research. So research is playing crucial role in the in the life of common people. Some of its role are mentioned below:- 


शोध की भूमिका पर अगर बात की जाए तो इसकी भूमिका ज्ञान की वृद्धि में ख़ास है। शोध की वजह से ही ज्ञान के क्षेत्र में विस्तार होता है। यह शोध ही है जिसकी वजह से हमारे जीवन में क्रांति आयी है। जो समाज और देश शोध को बढ़ावा नहीं देता है या शोध के महत्व को नकारता है वह समय से पीछे रह जाता है।शोध की यह ताक़त थी इसके महत्व को स्थापित करती है।हम जिस किसी वस्तु से वर्तमान में घिरे हुए हैं जैसे की फ़्रीज़, TV, दवाई, कार, यह सब शोध के ही परिणाम है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं जो शोध की भूमिका को उजागर करते हैं:-


1. Making life easier (जीवन को सुगम बनाने में)

2. Growth of knowledge (ज्ञान के वृद्धि में)

3. To take informative decision (सूचनात्मक निर्णय लेने के लिए)

4. Promoting Innovation(नवाचार को बढ़ावा देना)

5. Growth of country (देश के विकास में)







Making life easier:-  

The contribution of research is to make life easier. The purpose of the research is to find out the solution to the various problems of the life. For example how we can save time and effort in managing our house. The answer to this question is various gadget.  The various electronic gadget which are part of our life. Again, the challenges before us to reach large distance within a small fraction of time. Again, the answer to this problem is plane or car this all possibility are there through research only. Nowadays we are facing a problem of pollution in the metros and answer to this question is green vehicle or metros so in totality the purpose of research is to make life easier and more meaningful. With the help of research we used to save time and effort. And we can contribute this same to time any effort for other purpose. So research has power to give us way through which we can reach to our potential growth. 


जीवन को सुगम बनाने में:-

शोध की बड़ी भूमिका जीवन को सुगम बनाने में है। मानव की तमाम समस्याओं का हल शोध ही बताता है।हम हमारे घर को कैसे कम से कम समय में और कम से कम मेहनत में अच्छे से रख-रखाव करें इसमें शोध हमारी मदद करता है। शोध की वजह से ही हमें तमाम तकनीक उपकरण मिले जो कि हमें हमारे जीवन को कम से कम मेहनत में और कम से कम समय में अच्छे तरीक़े से चलाने में मदद करता है।जब जब मानव के सामने कोई भी समस्या विकराल हुई या चुनौती बन के खड़ा हुई तो उसका हल शोध ने ही निकाला। अगर किसी को कोई बीमारी हो गई हो तो वह जो दवा लेता है वह शोध के ज़रिए ही खोजा गया है।





  

Growth of knowledge:- 

Research is helpful for growth of knowledge. It is the research which has help us to find out new ways to existing problem. At one point of history, we used to believe that it is Earth which is the centre of universe. The research later told us that it is sun which is the centre of universe, not Earth. So research is very helpful in the growth of knowledge. It can bring new domain under the light. The power of the research is that it can clear the darkness from our life. All the applied knowledge about any finding is provided by research only. Research helps us for the growth of personal as well as professional knowledge. It shows us various options related to any circumstances. 


ज्ञान के वृद्धि में:- 

शोध हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले के जाता है। एक समय था जब हर किसी को यक़ीन था कि ब्रह्माण्ड के केंद्र में पृथ्वी है। कालांतर में शोध ने यह बताया की ब्रह्माण्ड के केंद्र में पृथ्वी नहीं सूर्य है। इस तरफ़ से कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसके बारे में शोध ने हमें बताया। शोध व्यावहारिक ज्ञान से लेकर अकादमिक ज्ञान की वृद्धि में मददगार है। शोध सिर्फ़ ज्ञान के नए धरातल से हमें वाक़िफ़ कराता है बल्कि उस ज्ञान का व्यावहारिक पक्ष क्या है यह भी हमें बताता है। उस ज्ञान का हम अपने लाइफ़ में किस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं या ज्ञान भी शोध हमें देता है। इस तरह कहें तो शोध से हम उन नए क्षेत्रों को भी तलाशते हैं जो अभी तक अज्ञात बना हुआ है। इस शोध का प्रयोग हम जीवन के साथ ही समाज को उन्नत बनाने में करते हैं। 





To take informative decision :- 

We used to become confused in any particular situation. It happens with all of us. It is the research which helps us to take decision in any particular situation. Not only the decision but we used to take informed decisions tasting various option. It is the decision through which anybody can become successful in their life. One right decision can lead to some success and one wrong decision can lead to failure.  So taking the correct decision in any situation is very necessary and research helps us to take correct and informed decision by judging each and every available option. Correct decision can save man, money and material. Research has power to meet out all this challenges of life. 

सूचनात्मक निर्णय लेने के लिए :- 

शोध में इतनी ताक़त है कि वह हम भी सही निर्णय लेने में मदद करता है। निर्णय में इतनी ताक़त होती है कि अगर वह सही और संतुलित तरीक़े से ली जाए तो जीवन में हम प्रगति के तमाम मापक पर अव्वल उतारते हैं। ठीक इसी प्रकार एक ग़लत निर्णय हमें अर्श से फ़र्श तक पहुँचा सकता है। ज़रूरी है कि हम जो भी निर्णय लें वह सही और संतुलित हो। जब निर्णय लें तो हमारे सामने तमाम विकल्प हो और इन विकल्पों में से जो सबसे सही विकल्प है उसके साथ हम हो लें और यही सूचनात्मक निर्णय लेना है। शोध की ताक़त हमें सूचनात्मक निर्णय लेने में मददगार होता है। कुल मिलाकर कर  मतलब यह है कि हम हर विकल्प के नफ़ा-नुक़सान देखकर और समझकर निर्णय लें। 




Promoting Innovation:- 

Innovation is lifeline for the growth and development of society. Innovation directly connects with the prosperity. The more the number of innovation in any society, the more the growth of that society. You see the example of advanced country there the innovation is in tremendous manner. And again you see the developing or undeveloped country there, you will found very low number of innovation. Innovation is the part of the research and one innovation can lead miracle in the life. It was innovation through which the mobile phone was found and now see how this has revolutionise our life. Innovation directly leads to growth and development of country. It attracts FDI in the country so innovation is helpful to bring changes in the society.

नवाचार को बढ़ावा देना:-  

नवाचार किसी भी देश और समाज की जान है।नवाचार ही वाह तरीक़ा है जिससे कि हम देश और समाज को विकसित बना सकते हैं। इतिहास गवाह है कि जिस समाज ने नवाचार को अपनाया वह समय के पथ पर हमेशा अग्रणी रहा। जिस समाज और देश ने नवाचार को नकारा वह कालांतर में पिछड़ा होता चला गया। शोध नवाचार को बढ़ाता है। नवाचार से हम अधिक से अधिक विदेशी निवेश को आकर्षित कर सकते है। नवाचार से हमारी निर्भरता अन्य देश या समाज पर कम से कम होती चली जाती है। बल्कि दूसरों की निर्भरता हम पर बढ़ती है। 





Growth of country:- 

The growth of country is totally depend upon the research. The research has power to propose the way for proper growth and development of the country. Each and every sector of the country is dependent upon the research for growth and innovation. Taking example for some of the sectors like defence, health and education all the sectors are dependent upon the research for latest innovation and finding. Research can bring transparency in the system. Does it has THUS does it has the power to make system more answerable and accountable to the common people. Taking one of the popular example of digital money or digital payment ecosystem that is whole and soul developed by the research itself. In short research has immense power for the growth and development of country.   

देश के विकास में:- 

शोध का प्रयोग  देश के विकास में किया जा सकता है।देश का कोई भी क्षेत्र हो बिना शोध कि वह आगे नहीं बढ़ सकता है।रक्षा अनुसंधान, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक जैसे कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें शोध एक अनिवार्य ज़रूरत बन जाता है। वर्तमान में डिजिटल करेंसी का प्रयोग जिस तरह से बढ़ा है उसके लिए सारा तकनीक शोध के द्वारा ही विकसित की गई है।व्यवस्था में पारदर्शिता लाने में शोध की अहम भूमिका है।अगर भ्रष्टाचार और लाल फ़ीताशाही को मिटाना हैं तो शोध के द्वारा विकसित तकनीक ही इसका ज़वाब है। हम सीधे-सीधे यह मान सकते हैं कि शोध में वह ताक़त है जिससे देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा हो सकता है। 









In conclusion, research plays a vital role in advancing knowledge, informing decision-making, promoting innovation, improving society, and evaluating programs and interventions. It is critical in addressing social problems and improving the lives of people. The importance of research cannot be overstated, and it is essential that we continue to invest in research to address the challenges facing our society.

इसमें कोई श़क नहीं है कि वर्तमान समय में शोध ज्ञान के विस्तार में सहायक है। शोध सिर्फ़ ज्ञान के क्षेत्र में विस्तार करता है बल्कि हमें किसी परिस्थिति में निर्णय लेने के लिए भी ज्ञान उपलब्ध कराता है। शोध समाज के साथ ही देश की उन्नति में भी सहभागी है। किसी भी देश और समाज को अगर विकसित होना है तो शोध ही वह रास्ता है जिस पर चलकर वह विकसित हो सकता है। शोध के पास हर समस्याओं का हल है।आने वाले समय में शोध की भूमिका और बढ़ने वाली है क्योंकि वक़्त की चुनौतियाँ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। शोध के ज़रिए ही हम कई रहस्यों से पर्दा हटा सकते हैं।




शोध के क्या कार्य हैं?

What Is The function of Research? 



There are multiple function of research in our life. The purpose of the research is to make our life happy and easier. With the help of research, we can find out solution to our many problems. The research has power and potential to show the path of growth and development. Research can provide tools and techniques which will empower us to do more work in minimum possible time. Again research has power to provide solution through which we can travel more distance within a short span of time. In totality research is a guru which decode the history and mystery for the mankind. That what will be the shape of coming future the research can predict this for the benefit of common people. Some of the popular function of research are mentioned below:- 

शोध इस प्रकार से हमारे जीवन का हिस्सा है कि कई बार हम यह जान ही नहीं पाते हैं कि वह कहाँ है और कहाँ नहीं है। लेकिन अगर हम सही से चीज़ों का अवलोकन करेंगे तो हम पाएंगे कि शोध हर परिस्थिति में हमारे लिए सहायक होता है। शोध का कार्य है हमारी जीवन को सहज, सरल और सुगम बनाना। शोध हमने हमारे लिए हल तलाश कर लाता है।हम जब भी किसी समस्या से घिरे होते हैं तो शोध वह ज़रिया है जिससे हम उसका हल तलाशते है। शोध किसी भी घटनाक्रम के पीछे की कारणों का भी पड़ताल करता है। इस तरह के शोध हमारे लिए एक शिक्षक है जो हमें हमारे उलझनों से निकलने में मदद करता है। शोध का कार्य यह है कि कम से कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा परिणाम कैसे प्राप्त हो उसके लिए तकनीक का विकास करना। शोध का कारण यह भी है कि हम कम समय में अधिक दूरी कैसे तय करें उसके लिए विकल्प का विकास करना।जिस तरह से पर्यावरण की गुणवत्ता में गिरावट आया है शोध लगातार यह प्रयासरत है कि कैसे पर्यावरण को फिर से उसकी प्राकृतिक अवस्था में पहुंचाया जाए। 


  1. To find out relation between cause and effect (करण और कारण के बीच संबंध का पता लगाना)
  2. Find out solution of any problem (किसी समस्या का हल तलाशना)
  3. To find out new path of development(विकास के लिए विकल्प का पता लगाना)
  4. To describe any situation (किसी परिस्थिति का व्याख्या करना)
  5. To test the hypothesis (परिकल्पना की जाँच करना)                                                                        







To find out relation between cause and effect- 

With the help of research, we can find out solution to any problem. Each and every problem has some reason behind it. When the reason is known then easily we can find out solution of that problem. The research helps us to know the real cause behind any problem. In short research is the way which used to find out the link between cause and effect. Knowing the cause will only proposed us the way how to get out of it. If the effect is undesirable one, then research will help out to get out of it. We have seen that the science also says that for each and every effect there exist a cause behind it. Once anybody has knowledge of it, he can easily find out the remedy of that effect. In philosophy, there is one popular saying that if there is a smoke on Hill, then the theory of cause and effects which is the outcome of research say that there must be fire behind it. So research is always helpful to find out the relation between cause and effect. 

करन और कारणों के बीच संबंध का पता लगा है:- 

शोध के द्वारा हम किसी भी घटनाक्रम के बारे में सही सही पता लगा सकते हैं। देखा गया है कि हर समस्या के पीछे कोई कोई वजह होती है। जिस दिन जब हमें उस वजह के बारे में पता चल जाता है तो हम उस जानकारी का फ़ायदा उठाकर उसे ठीक करने के लिए प्रयास कर सकते हैं। समस्या से बाहर निकल सकते हैं। शोध हमें यह बताता है कि अगर कुछ हो रहा है तो उसके पीछे वजह क्या है। उसे कैसे ठीक किया जा सकता है। कुल मिलाकर शोध समस्या की जड़ तक जाने का ज़रिया है और वहाँ से चीज़ों को ठीक करने का रास्ता है। मानव सभ्यता के लिए अगर कोई चीज़ चुनौती बनी हुई है तो उसके पीछे कोई वजह होती है। जिस दिन वह वजह समाप्त हो जाएगी चुनौती भी अपने आप ख़त्म हो जाएगी। शोध वह ज़रिया है जिससे हम उस वजह तक आसानी से पहुँच सकते हैं। कुल मिलाकर शोध से हम किसी घटनाक्रम के पीछे की सच्चाई को जान पाते है।बाद में उपलब्ध विकल्पों के आधार पर निर्णय ले सकते हैं।





Find out solution of any problem:- 

I have already said that research is the way through which we can find the relationship between cause and effect. Once this relationship is being known then we can easily find out solution to any existing problem. There are lots of this problem in our life and in front of the society. The problem lies somewhere in the domain of education, economy, society.  So in totality if we have to find out the solution and the remedy of all any problem then the research has only power and potential to find out the path. 

किसी समस्या का हल तलाशना:- 

यक़ीन मानिए किसी समस्या का हल तलाशना कोई आसान काम नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि हम उस मुक़ाम पर होते हैं जब हमें ना हल समझ में आता है विकल्प समझ में आता है। ऐसी परिस्थिति में हम असहाय होकर रह जाते हैं। शोध ही यह रास्ता है जिससे कि हम ऐसे परिस्थिति से बाहर निकल सकते हैं। आपको स्मरण होगा कि करोना में जिस तरह से लोग मर रहे थे कोई हल निकट नहीं दिख रहा था ऐसे में करोना का टीका का जब इजाज़त हुआ तो पूरी मानवता ने चैन की साँस ली। यह शोध के द्वारा ही मुमकिन हो पाया था। शोध समस्याओं के हल तलाशने पर ज़ोर देता है जिससे की मानवीय जीवन गुणपरक और सरल बन सके। 




 


To find out new path of development:- 

The research is helpful to show the path of development. The challenges before the development is to always find out the new way to tackle out problems. Research is the backbone of development. It is the way through which we find out the path of alternative of any logjam. Development needs new ideas, new versions and new energy. The research can be utilised to check out all these nice ideas, vision and the availability of resources. One challenges of the development is the holistic approach and sustainable one. The research has the power to find a path to meet all these challenges. Development can be in the various sector and the demand of development can be of various nature. Only the research has the answer to all these challenges. 

विकास के लिए विकल्प का पता लगाना:- 

विकास की चुनौतियां अपार है। ख़ास करके भारत जैसे विकासशील राष्ट्र में विकास के सामने कई रुकावटें है। शोध के रास्ते ही हम विकास के विकल्प को तलाश सकते हैं। साथ ही विकास के नज़रिया जो सबका साथ और सबका विकास की बात करता है उसके लिए कौन सा विकल्प सबसे बेहतर है यह भी हम शोध के ज़रिए पता लगा सकते हैं। शोध वह हथियार है जिससे सिर्फ़ हम विकास के विकल्प की पता लगाते हैं बल्कि विकास से क्या क्या अर्जित किया जा सकता है यह भी हम सही सही अनुमान लगा सकते हैं। ख़ास बात है कि हर क्षेत्र और हर वर्ग में विकास की ज़रूरत है इसके लिए बहुत सारे उपायों का किया जाना ज़रूरी है। इन सारी चुनौतियों का सामना शोध के ज़रिये आसानी से किया जा सकता है।





To test the hypothesis:- 

Hypothesis testing is important part of research. To begin with the research we frame hypothesis. It is based upon our previous experiences and knowledge. But all these available hypotheses will work or not nobody can say. With the following of proper scientific method any researcher can validate each and every hypothesis. The hypothesis which are not validated by proper scientific approach of research or consider as waste. And the hypothesis which is proved as working through the proper scientific research methodology are considered to be the outcome of the research. So with the help of only scientific research methodology we can test hypothesis. Hypothesis is the working way to any question, problem, issue, mystery etc. Hypothesis is the primary step of any research. It has to be developed in a very scientific and logical manner to reach out any conclusion. So testing the hypothesis is bit challenging. And research used to accept this challenge to come with a solution. 

परिकल्पना की जाँच करना:- 

परिकल्पना की जाँच करना शोध का हिस्सा है।किसी भी समस्या, विषयवस्तु पर कई सारे परिकल्पनाओं का निर्माण होता है। शोध के ज़रिये हम सारी उपलब्ध परिकल्पनाओं की जाँच करते हैं।उसमें से जो परिकल्पनाएं शोध के द्वारा सत्यापित नहीं हो पाती है उसे हम ख़ारिज कर देते हैं। जो परिकल्पना शोध के द्वारा सत्यापित हो जाती है वही परिकल्पना बाद में विकल्प के तौर पर स्वीकार की जाती है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि परिकल्पना निर्माण किसी भी शोध की प्रारंभिक अवस्था है। बाद में इन परिकल्पनाओं के आधार पर ही शोध आगे बढ़ता है। शोध इन्हीं परिकल्पनाओं को जाँचता है और इसके आधार पर निष्कर्ष देता है। 





In conclusion, research serves several important functions in various fields of study. It helps to describe phenomena, test hypotheses, explore new ideas, evaluate programs and interventions, provide evidence for decision-making, and contribute to knowledge development. The functions of research are essential for advancing knowledge, improving practice, and addressing social problems.

अंत में, अनुसंधान अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्य करता है। यह परिघटनाओं का वर्णन करने, परिकल्पनाओं का परीक्षण करने, नए विचारों का पता लगाने, कार्यक्रमों और हस्तक्षेपों का मूल्यांकन करने, निर्णय लेने के लिए साक्ष्य प्रदान करने और ज्ञान के विकास में योगदान करने में मदद करता है। ज्ञान को आगे बढ़ाने, अभ्यास में सुधार करने और सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए अनुसंधान के कार्य आवश्यक हैं। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)