What is Basic And Applied Research? बेसिक और एप्लाइड रिसर्च क्या है?

0

What is Basic And Applied Research? 




Basics And Applied Research 


Research is something which has to do with the investigation. Research helps to find out solution to any problem. Research has the answer for many of the problem which the mankind are facing. There are the different types of research and of course the purpose of each and every types of research is individual one. It means that we can't take each and every research as a same one. Two of the popular types of research are basics and applied research. Both follow the scientific process to develop the domain of knowledge. As the name suggest both our different the way both are used for. The difference lies the way they are being utilised. 

अनुसंधान जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है किसी गंभीर विषय के जड़ों तक जाना ही अनुसंधान का नाम है। अनुसंधान ही वह ज़रिया है जिसके द्वारा हम किसी समस्या का हल तलाशते हैं। कई रहस्य जो मानव के सामने चुनौती बनकर खड़ी होती है तो उसके बारे में अनुसंधान के ज़रिए ही जान पाते हैं। मानव का विकास चुनौतियों का सामना करके हुआ है कठिनाइयों से लड़कर हुआ है और जब-जब मानव के सामने विकराल समस्या आकार लेती है तो उसका समाधान अनुसंधान के ज़रिए ही हमें प्राप्त होता है। इसमें दो राय नहीं है कि हर अनुसंधान में वैज्ञानिक तौर-तरीक़ों का पूरी तरह से पालन किया जाता है। लेकिन हर अनुसंधान एक ही तरीके का होता है यह मानना अनुसंधान के बारे में पूरी जानकारी का होना है। अनुसंधान के कई प्रकार होते हैं।हर अनुसंधान के अपने लक्ष्य है और अपने तरीक़े हैं। अनुसंधान के दो प्रकार जो काफ़ी प्रचलित है वह बेसिक और अप्लाइड रिसर्च हैं। 






Basic research:- 

Basic research is a type of research which is basically used to have a particular level of understanding in any specific subject. It is description based research which is written in a very academic way so that the fact and the data which age in the research can be used to increase the knowledge and understanding of the reader. The purpose of the basic research is to increase the knowledge level and understanding level of the people. The basic research is theoretical type of research which has to do with the theory. The theoretical benefit of this research is helpful to make understand other people who have no any idea regarding to any issues regarding to any happening. We better know that each and every thing what ever happened in our surrounding in the universe, are only make known to the common people through t the theory, only. Basic research do this thing in very brilliant way.  

बेसिक रिसर्च:- 

बेसिक रिसर्च, रिसर्च का वह तरीक़ा है जिसके ज़रिए हम किसी विषय वस्तु के बारे में समग्र ज्ञान विकसित करते हैं। इसका सीधा-सीधा फ़ायदा उन लोगों को होता है जो संबंधित विषय के बारे में रुचि रखते हैं और किसी किसी वजह से वह उस विषय के बारे में जानकारी हासिल नहीं कर पाते हैं। बेसिक रिसर्च के द्वारा हम चीज़ों को इस तरह से सब के सामने रखते हैं कि वह आसानी से लोगों को समझ में जाता है। इस अनुसंधान का लक्ष्य ज्ञान के क्षेत्र में वृद्धि करना है। बाद में इस ज्ञान को ही आगे चलकर हम अप्लाइड अनुसंधान के तौर पर प्रयोग में लाते हैं।रिसर्च का कोई भी तरीक़ा हो उसका ज्ञानपक्ष  बेसिक रिसर्च के द्वारा बताया जाता हैं। उसका प्रयोग अकादमिक जगत में विद्यार्थियों को शिक्षित करने में किया जाता है। तरह से हम देखें तो बेसिक रिसर्च किसी के भी मन में रिसर्च के प्रति आकर्षण जगाने का काम करता है और एक बार जब यह जाग जाता है तो आगे चलकर फिर वही रिसर्चर अलग-अलग रिसर्च के द्वारा समाज के लिए उन्नत काम करता है। 





Applied Research- 

As the name suggest applied research is something which is related to the practical uses of the research. In simple and plain language, we can see that the theoretical part of the basic research can be utilise with the help of applied research. Applied research is directly related to the output. Applied research can be utilised for getting a result related to production, economy, social change, etc. Applied research is not used for increasing the knowledge but it is used to apply the knowledge for practical outcome. So this is the application part of research. If basic research is roadmap to reach out any destination, then applied research is the way to travel on that roadmap to reach out that destination. It means that it is practical experience way ahead or next part to the theory. It is highly used in the industry, technological field software, computer and IT peripherals sector. 

अप्लाइड रिसर्च- 

अप्लाइड रिसर्च वह तरीक़ा है जिसके द्वारा हम किसी भी सिद्धांत का परीक्षण करते हैं। इस रिसर्च की खासियत यह है कि ज्ञान के क्षेत्र से आगे बढ़कर उस ज्ञान को धरातल पर उतारने की कोशिश इस रिसर्च में होती है।जितने भी उद्योग धंधे हैं उसमें इस रिसर्च का काफ़ी प्रयोग किया जाता है। तकनीकी के विकास में इस रिसर्च का काफ़ी योगदान है। रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में इस रिसर्च का काफ़ी प्रयोग किया जाता है। जहाँ बेसिक रिसर्च किसी लक्ष्य तक पहुँचने का रोडमैप है अप्लाइड रिसर्च उस रोड मैप पर चलना है।यहाँ पर इस रिज़र्व का सरोकार पूरी तरह से आउटपुट पर होता है। किसी क्षेत्र का कैसे विकास हो उस में दो पक्ष मायने रखते हैं एक ज्ञान पक्ष और दूसरा व्यवहारिक पक्ष। यह शोध व्यवहारिकता पर बात करता है। यानी परिवर्तन कैसे आसान और सरल होगी यह रिसर्च इसके लिए सतत् प्रयासरत होता है। 





At last we can say that both the researchers has its own benefit. But let it accept that basic research is the primitive part of applied research. The basic research used to develop the theory and knowledge related to any of the issues, subject, happening. Later on the applied research use that knowledge, that understanding for practical aspect. It means working on that roadmap. It gives a result. So applied research is the research which is related to the outcome. 

अंत में अगर कुल मिलाकर देखें तो दोनों रिसर्च एक दूसरे से अलग हैं। बावजूद उसके दोनों में कुछ ऐसे बिंदु हैं जहाँ पर उनका जुड़ाव होता हुआ प्रतीत होता है। जहां बेसिक रिसर्च का उद्देश ज्ञान के पक्ष को बढ़ाना है समझ को बढ़ाना है। वहीं बेसिक रिसर्च से आगे बढ़ते हुए अप्लाइड रिसर्च उस ज्ञान को प्रयोग में लाकर परिणाम प्राप्त करना है।  दूसरे शब्दों में कहें तो उस समझ को विकसित कर के परिणाम तक पहुँचना है। हालाँकि यहाँ पर यह कहना बिलकुल सही होगा कि अप्लाइड रिसर्च की शुरुआत बेसिक रिसर्च से ही होती है और एक बार भी बेसिक रिसर्च अच्छी तरह ऐसे थ्योरी डेवलप करके अप्लाइड रिसर्च को दे देता है तो बाद में अप्लाइड रिसर्च उसपे ही काम करके आउटपुट दिखाती है। 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)